महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० मार्च ;अभी तक; अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में सफलता निश्चित ही संतोष प्रदान करती है। ऐसे में यह भी आवश्यक है कि सुदृढ़ समाज और राष्ट्र के हित में महिला द्वारा सहयोगात्मक संबंध बढ़ाए जाएं। शिक्षित एवं संपन्न महिलाओं को चाहिए कि वे पिछड़ी महिलाओं के लिए जो भी कर सकती हैं करें। प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा सशक्त महिलाओं का माला पहनाकर, सम्मान पत्र प्रदान किये गए, कार्यक्रम के दौरान लायन लेडी द्वारा ’लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड’ की सेवा गतिविधियों में वर्ष भर अपनी ’निस्वार्थ सेवाएं’ प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभी ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया जो ’स्वयं सशक्त होते हुए अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी है’। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक,लाडली लक्ष्मी योजना एवं सुकन्या योजना के क्रियान्वयन के लिए श्रीमती आशा वसंता,महिला रोग निदान शिविर के लिए डॉ मिशिका भोज राठोर ,दंत चिकित्सा शिविर में सक्रिय भागीदारी के लिये डॉ रक्षिना क़ुरैशी,नेत्र शिविर में सहयोग के लिए लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय से दीपा विरवाल, वर्षा टांक,अमलवाद प्रा. वि. प्राचार्य श्रीमती कीर्ति आचार्य इस अवसर पर उपस्थित थे। लायन हेमा बाबानी ,लायन सुमित्रा पलोड़, लायन नीता पारिख, लायन साक्षी जैन, लायन हंसा नागर ने उपस्थित महिला शक्तियों का सम्मान किया, स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने दिया इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के लायन संदीप जैन ,लायन राजकुमार नागर,लायन मनोज सेवानी,लायन चंचल आचार्य उपस्थित थे । इस अवसर सभी ने मिलकर सोच बदलो जीवन बदल जायेगा की भावना के साथ कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन लायन विजय पलोड़ किया आभार लायन संजय पारिख ने माना।