अंतरराष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को किया सम्मानित

9:41 pm or May 6, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ मई ;अभी तक;  भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर ने रोहट पाली राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लिया। जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की 11 स्काउट 11 गाइड को सम्मानित किया।
                            जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर, नीमच, रतलाम जिले की प्रभारी श्रीमती दीपिका बैरागी उपस्थित रही, अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला कमिश्नर स्काउट जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास उपस्थित रहे।
                                सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती और स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र को माल्यार्पण कर पूजन किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ स्काउटर मनोहरलाल शर्मा,  नरेंद्र द्विवेदी, हरीश नामदेव, राजेश पंड्या, मोहनलाल सिंधी, सुखदेव बोरीवाल, सलमा शाह आदि ने किया। इसके पश्चात जंबूरी में भाग लेकर आए दो स्काउट बालेश्वर एवं जितेंद्र जिन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था उन्होंने अपने संस्मरण सुनाए। गाइड में अंजलि सेन ज्योति अंजना ने भी अपने संस्मरण सुनाएं। एडवेंचर में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक स्काउट गाइड ए प्लस के  प्रमाण पत्र का प्राप्त किए। इस पर सभी ने हर्षध्वनि पूरे स्काउट कल का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सलमा शाह और मनोहर लाल शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने माना।उक्त जानकारी स्काउट/गाइड जिला संघ प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
इनका हुआ सम्मान- बालेश्वर गहलोत ,जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र धनगर, पीयूष सूर्यवंशी ,पीयूष प्रजापत ,रणवीर सोनी, वैभव आंजना, सिद्धार्थ सोलंकी, विवेक बड़सोलिया, तन्मय पाटिल, दुर्गाशंकर भील ठाकुर,कृष्णा आंजना ,कृष्णा सेन, शानू सेन, पूजा धनगर ,शिवम विश्वकर्मा, अंजलि धनगर, ज्योति आंजना, शीतल कुंवर राजपूत ,कुसुम पाटीदार ,नेहा पाटीदार। स्काउट दल प्रभारी वरिष्ठ स्काउटर एमएल गौड़ जिला दल प्रभारी सलमा शाह जिला गाइड कमिश्नर को भी सम्मानित किया गया।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *