दीपक शर्मा
पन्ना १६ जनवरी ;अभी तक; जिले के अजयगढ कस्वा निवासी बयोबृद्ध अंम्बिका प्रसाद धुरिया का गत दिनांक 15 जनवरी 2023 को दुःखद निधन हो गया। श्री घुरिया का 15 जनवरी को ही अजयगढ कस्वा के मुक्तिधाम मे अपरन्ह 03 बजे अतिंम संस्कार किया गया। जिसमे बडी संख्या मे नगर के व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
श्री धुरिया भाजपा नेता पंकज धुरिया, प्रभात धुरिया एवं शिक्षक प्रसांत धुरिया के पिता जी थें। श्री धुरिया के निधन पर जिले के गणमान्य नागरिको, पत्रकार बंधुओ, राजनेतओ तथा समाजसेवीयों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए म्रत आत्मा की शांति के लिए ईशवर से प्रार्थना की है।