अरुण त्रिपाठी
रतलाम ३ मई ;अभी तक; आज अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में वाघेला गो सेवा ग्रुप द्वारा नगर के अलग-अलग गौशालाओं में हरे चारे का गो भोजन कराया गया। इसमें विशेष तौर पर जैन दिवाकर गौशाला सांगोद रोड खेतलपुर स्थित गोपाल गौशाला पर 500 गौ माताओं को हरे चारे का को भोजन कराया गया ।
इस इस कार्य में वाघेला गो सेवा ग्रुप प्रमुख दिनेश वाघेला बाबूलाल जी सिसोदिया कैलाश जी सोमानी विशेष रुप से उपस्थित रहे ।