अरुण त्रिपाठी
रतलाम,31 जुलाई ;अभी तक; रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मामटखेड़ा के सरकारी स्कूल में अक्षर नही बताने पर शिक्षक ने छात्राओ को बेरहमी से पीट दिया। इस मामले का खुलासा पिटाई का वीडियो वायरल होने से हुआ, जिसमे शिक्षक छात्राओं को अक्षर पढ़ने के लिए पास बुलाकर तड़ातड़ थप्पड़ मारते नजर आ रहा है | प्रशासन ने शिक्षक को निलंबित कर जाँच बिठा दी है |
जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि मामटखेड़ा में शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जेके मोगरा को निलंबित किया है | पिपलोदा के बीईओ शक्ति सिंह परिहार और बीआरसी विनोद शर्मा मामले की जांच कर रहे है। प्रारंभिक जांच में जावरा के समीप गांव मामटखेड़ा में पदस्थ शिक्षक द्वारा छात्राओं को पीटने के कारण छात्राओ के स्कूल नही आने की बात सामने आई है। श्री शर्मा के अनुसार स्कूल में पढ़ाने का ये तरीका अनुचित है | सम्बंधित शिक्षक को फ़िलहाल निलंबित किया है | जाँच पूरी होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी |
—