अग्रवाल समाज द्वारा गणगौर की झेल उत्साह के साथ निकाली गई

8:55 pm or March 19, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर. 19 मार्च अभीतक I अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाओं द्वारा गणगौर का 16 दिवसीय पर्व  पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता हैं.I आज रंग तेरस पर्व पर अग्रवाल समाज की मातृशक्ति  एवं युवतियों द्वारा  नगर में बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ भव्य झेल निकाली गई I
                      धूलेंडी के दिन से आरंभ होने वाला  यह पर्व गणगौर तीज पर खत्म होता है, महिलाएं  और युवतियां 16 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः गणगौर माता की पूजा अर्चना करती हैं और भगवान शिव  एवं पार्वती से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.I शाम के समय गणगौर माता जी  को घुमाने के लिए  किसी घर बंदोरा  देकर ले जाते हैं I
                    रंगतेरस पर्व पर इस वर्ष विवाहित बिटिया पायल पिता कैलाश गर्ग एवं आयूषि पिता विनोद सिंहल परिवार द्वारा गणगोर माता जी को धूमधाम से दशपूर कुंज उद्यान में झाले देने के बाद बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, लक्कड़पीठा होते हुए गणेश वाटिका नाचते झूमते लाया गया, I  झेल में भगवान शिव पार्वती स्वरूप दूल्हा दुल्हन की भूमिका यशिका पंकज गर्ग एवं दिशा सुमित मित्तल ने निभाई I झेल में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवतियां सम्मिलित हुई I
                   गणगौर पर्व जानकारी देते हुए श्रीमती  प्रभा कैलाश गर्ग एवं श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं और कुवांरी कन्याओं के लिए य़ह पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.I पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन   भगवान शिव ने माता पार्वती को और माता पार्वती ने संपूर्ण स्त्रियों को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था जो सुहागिन गणगौर व्रत करती है तथा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है उनके पति की उम्र लंबी हो जाती है वही जो कुंवारी कन्या गणगौर व्रत करती है उन्हें मनपसंद जीवनसाथी का वरदान प्राप्त होता हैं.I इस पर्व को 16 दिन तक लगातार मनाया जाता है और गौर का निर्माण करके पूजा की जाती हैं.I

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *