महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ मई ;अभी तक; जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के निर्देशानुसार जिला संगठन प्रभारी डॉक्टर अर्चना जायसवाल की सहमति से शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंदसौर शहर अंतर्गत नई आबादी मंडलम के अध्यक्ष पद पर युवा एवं सक्रिय कांग्रेस नेता अजय मारू को नियुक्त किया है।
अपनी नियुक्ति पर श्री मारू ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी की मंशा अनुसार मेरे द्वारा अपने मंडलम में सेक्टर व बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिये सक्रियता से कार्य किया जायेगा। मेरी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं।
उल्लेखनीय है कि श्री मारू लम्बे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है और लगातार बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य कर रहे है। उनकी नियुक्ति पर इष्टमित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।