अतिथि शिक्षक बना शराब तस्करी का अरोपी कार्यवाही की मांग

10:24 pm or February 24, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना २४ फरवरी ;अभी तक;  जिले के शिक्षा विभाग में अनियमितता और मनमानी इस कदर हावी हो चुकी है कि अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति भी नौकरी करने लगे हैं। जिससे जागरूक नागरिक नौनिहालों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

                                मामला पन्ना जिले के षाहनगर विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ खमरिया का है जहां अवैध शराब तस्करी के मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34 2 के आरोपी गणेश चैरसिया पिता रामकुमार चैरसिया निवासी मोहंद्रा को अतिथि शिक्षक के रूप में विद्यालय के बच्चों का भविष्य सौंप दिया गया है। मामले को लेकर स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा जब आपत्ति उठाई गई तो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्यान देने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिससे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील अग्रवाल के द्वारा 23 फरवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर मामले की जांच व शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग के मुखिया द्वारा इस अनियमितता के मामले पर क्या कार्रवाई की जाती है।