महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ फरवरी ;अभी तक; सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान संजीत मार्ग मंदसौर पर सैनिक स्कूल मंदसौर विंग का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस नवनिर्मित विंग के अंतर्गत म्यूजिक रूम, साइंस कंपोजिट लेब, फिजिक्स लैब, मैथ्स लैब, बायो लेब, लैंग्वेज लैब, एटीएल लेब व नवीन हाई टेक कक्षा कक्षों का लोकार्पण विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अवनीश जी भटनागर व मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में विद्या भारती मालवा के संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्र, विशेष अतिथि के रूप में मालवा प्रांत के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाश धनगर, प्रांतीय सदस्य,आईसीटी प्रमुख व समिति के सदस्य श्री राशेष राठौर भी उपस्थित रहे ।
