प्रेम वर्मा
राजगढ़ 5 नवम्बर :अभी तक: जिले में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर आज गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी वैद्य, तहसीलदार संजय चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन अवस्थी तथा सहायक खाद्य निरीक्षक मनोज रघुवंशी सहित नगर पालिका के दल द्वारा जिला मुख्यालय पर विभिन्न प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्री की सुक्ष्मता से जांच की गई।
जांच दल द्वारा खिलचीपुर नाके पर बीकानेर स्वीट्स की जांच के दौरान मावे से बनी मिठाईयों, मावा, आदि के नमूना लिये गये। साथ ही पाउच-गुटखें जब्त किये गये। अनुविभागीय अधिकारी वैद्य ने प्रतिष्ठानों को शासन के नियमानुसार मिठाईयों पर बनाने और खराब होने की तारीख लिखने के निर्देश दिए। पास की सौधियां दुध डेयरी पर छाछ, घी, को जब्त कर नमूना लेने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ नेतृत्व वाले जांच दल ने नगर के बंशी मिष्ठान भण्डार और गुप्ता स्वीट्स में भी मिठाई, नमकीन आदि की जांच की। बंशी मिष्ठान भण्डार में मिठाईयों एवं गुप्ता स्वीट्स में नमकीन के नमूना लिए।
Post your comments