राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर; १८ सितंबर ;अभी तक; छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बस्तर के बीजापुर जिले में कल देर रात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान की नक्सलवादियों द्वारा हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 17 वीं बटालियन का एक जवान पिछले 5 दिनों से लापता था। मन्नूलाल सूर्यवंशी नामक इस जवान का शव आज बीजापुर जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर पदेड़ा ग्राम में पड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस का कहना है की लापता जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था जिसके बाद कल रात उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस सशस्त्र बल का एक गश्ती दल पदेड़ा ग्राम के लिए रवाना हो गया है। समझा जाता है कि मृत जवान का शव आज शाम तक बीजापुर जिला मुख्यालय लाया जाएगा। यहां यह उल्लेख करना लाजमी होगा कि पिछले कुछ दिनों से नक्सली हिंसा में अचानक तेजी आ गई है। पिछले पखवाड़े नक्सलियों ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में एक वन परिक्षेत्र अधिकारी की भी इसी प्रकार हत्या कर दी थी। पदेड़ा गांव की इस ताजी घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त है।इति
Post your comments