महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ नवंबर ;अभी तक; केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित अफीम नीति को किसान विरोधी करार देते हुये कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को विभिन्न मांगो को लेकर के जिला अफीम अधिकारी को ज्ञापन सौपा। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री परशुराम सिसोदिया, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजहर हयात मेव, श्री अनिल बोराना, मल्हारगढ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुये अपनी मांगे रखी।
ज्ञापन का वाचन करते हुये प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री परशुराम सिसोदिया ने कहा कि लगातार अफीम फसल की लागत बढी है लेकिन घोषित अफीम नीति में अफीम के भाव जस के तस है, हमारी मांग है कि लागत के देखते हुये प्रति किलो अफीम के भाव बीस हजार रूपये किये जाये। उन्होनें मार्फिन के आधार पर पटटा प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुये कहा कि वर्तमान में नारकोटिक्स विभाग के पास मार्फिन के आधार पर जांच प्रक्रिया ही सवालो के घेरे में रहती है ऐसे में मार्फिन के आधार पर पट्टे देने का फैसला बिल्कूल किसान विरोधी है। पूर्व में औसत के आधार पर जो पट्टे दिये जाते थे पुनः उसी को आधार बनाया जाये। इस दौरान उन्होनें वर्ष 2014 में प्राकृतिक आपदा में कटे अफीम पट्टे बहाल करने एवं प्रत्येक किसान को दस आरी के अफीम पट्टे देने की मांग भी की।
Post your comments