आनंद ताम्रकार
बालाघाट ४ सितम्बर ;अभी तक; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को देर रात्रि में प्राप्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार 3 मरीज लालबर्रा के हैं, एक मरीज लांजी का है और एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम बोरी का है, 2 मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम डोके के हैं. एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम घुनाड़ी का, एक मरीज ग्राम लिंगा का और एक मरीज भटेरा चौकी बालाघाट का है, 13 मरीज वारासिवनी के वार्ड नंबर 09 के हैं, एक मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम बुदबुदा का एक मरीज ग्राम सिकंदरा का है . 2 मरीज वार्ड नंबर 6 बैहर के, एक मरीज वार्ड नंबर 4 बैहर का, 6 मरीज वार्ड नंबर-01 बैहर के और 2 मरीज बिरसा तहसील के ग्राम हर्राभाट मंडई के हैं.
इस प्रकार 3 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए के मरीजों में 17 मरीज वारासिवनी तहसील के, 9 मरीज बैहर तहसील के, 2 मरीज लांजी तहसील के, 3 मरीज लालबर्रा तहसील के, 3 मरीज बालाघाट तहसील के और दो मरीज बिरसा तहसील के हैं.
डॉक्टर पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 12 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 3 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 337 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 262 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 4 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है. 70 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल बूढ़ी बालाघाट में किया जा रहा है और एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है.
Post your comments