महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 नवंबर ;अभी तक; लोकसेवा प्रबंधक श्री वैभव बैरागी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों को लोक सेवा केंद्र से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिल सकेगा। लोक सेवा केंद्र मंदसौर के जिला प्रबंधक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही जिले में संचालित 09 लोक सेवा केंद्र से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। सभी तहसील में एक-एक और मंदसौर तहसील मं 2 लोक सेवा केंद्र है। जिसमें से एक शहरी एवं एक ग्रामीण का है। आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्त करने के लिए शासन स्तर पर 30 रूपए का शुल्कग निर्धारित किया गया है। आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना के हितग्राही अपना आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करने के लिए नजदीकी लोक सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। पात्रताधारी हितग्राही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र पर पहचान पत्र समग्र आईडी लेकर उपस्थित हो सकते हैं। लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर हितग्राही का नाम खोज कर पात्र होने की स्थिति में आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड तैयार करेगा।
आयुष्मान योजना में इन्हें मिलेगा लाभ
योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कच्चा मकान, परिवार में किसी वयस्क(16-59) साल का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, व्यक्ति मजदूरी करता हो, मासिक आय 10 हजार रूपए से कम हो, असहाय, भूमिहीन हो, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्ति बेघर भीख मांगने वाला या बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया हो, आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे। शहरी क्षेत्र में व्यक्ति कूड़ा उठाते, फेरीवाला, मजदूर या गार्ड की नौकरी करने वाले, मोची सफाई कर्मी ट्रेलर ड्राइवर दुकान में काम करने वाले रिक्शा चलाने वाले कुली का काम करने वाली, पेंटर कंडक्टर मिस्त्री धोबी या जिनकी मासिक आय 10 हजार से कम हो आदि लोग आयुष्मान योजना में शामिल हो सकेंगे।
Post your comments