महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ अक्टूबर ;अभी तक; अभाविप के मन्दसौर नगर मंत्री आशुतोष रामावत ने बताया कि कोरोनावायरस से जागरूकता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मन्दसौर द्वारा पूरे जिले में सेल्फी विथ मास्क अभियान में 11000 मास्क वितरण का लक्ष्य लिया गया था जिसके अंतर्गत अभाविप मन्दसौर नगर इकाई द्वारा पहले भी मन्दसौर नगर में मास्क वितरित किए गए थे और गुरुवार को भी प्रमुख चौराहों पर मास्क वितरित किये गए।
कार्यक्रम के समय विभाग संयोजक पवन शर्मा, जिला संयोजक गजराज सिंह सिसोदिया, जिला एसएफडी प्रमुख शुभम जैन, दशपुर भाग संयोजक लोकेश गुर्जर, नगर उपाध्यक्ष यदुराजसिंह, नगर सह मंत्री लवेश ब्रिजवानी, सागर सोनी, रवि राणा, लॉ कॉलेज अध्यक्ष रवि व्यास, दीपिका शर्मा, कृष्णा यादव, प्रखर जैन, नमन बाबानी, शैलेन्द्र चन्देल, धर्मेंद्रसिंह, अजय सेन, धर्मेंद्र राठौर, लखन लश्कर, शांतिलाल धनगर, देवांशु शर्मा, अभिषेक पोरवाल, विशाल शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post your comments