महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० फरवरी ;अभी तक; महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान को शिव ज्योति अर्पण का आयोजन नगर के सम्राट मार्केट खाल पर अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सम्मुख किया गया। इस दौरान सम्राट मार्केट के व्यापारी बंधुओं व दशपुर जागृति संगठन ने भव्य शिव ज्योति अर्पण में 2100 दीपक प्रज्वलित किए जो अपनी भव्यता से रात्रि बारह बजे तक जलते रहे। जिनको सभी नगर वासियों ने बहुत सराहा। इस दौरान सभी व्यापारियों एवं दशपुर जागृति संगठन के सदस्यों ने अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति उसकी आत्मा होती है। भारतीय संस्कृति की गरिमा अपार है। इस संस्कृति में आदिकाल से ऐसी परम्पराएँ चली आ रही हैं, जिनके पीछे तात्विक महत्व एवं वैज्ञानिक रहस्य छिपा हुआ है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले दीपक प्रज्वलित किया जाता है। सुबह-शाम होने वाली भगवान की पूजा में दीपक जलाना महत्वपूर्ण है। वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने का बहुत महत्व बताया है । अपने इष्ट को प्रसन्न करने के लिये हर धार्मिक रीति-रिवाज को पूरा करने के अपने-अपने विधान भी हैं। हिंदू धर्म में खासकर यह बहुत मायने रखता है। कोई भी पूजा तब सफल होती है जब तक उसे विधि पूर्वक नहीं किया जाये। दीपोत्सव, प्रकाशोत्सव किया जाये । दीपावली पर्व पर धनतेरस से ही कार्तिक के कृष्णपक्ष की अंधेरी रात को जगमगाने की शुरुआत हो जाती है।
शिव ज्योति अर्पण के दौरान चंद्रशेखर आजाद के चरणों में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर गौतम सिंह व प्रशासनिक अधिकारीगण एवं दशपुर जागृति संगठन के एवं वरिष्ठ समाजसेवी सक्षम से मालवा प्रांत सचिव रविंद्र कुमार पाण्डेय, सम्राट मार्केट के व्यापारियों के साथ दशपुर जागृति संगठन के राजमल गांधी, आशीष जैन, सुमित जैन, नेमीचन्द्र जैन, जय होतवानी, किशन वेलकम, दिनेश सुराणा, आकाश दिनेश सेठिया, राजेश सोनी ऐरावाला, सुरेश राठौड़ सहित बड़ी संख्या में सम्राट मार्केट के व्यापारीगण, दशपुर जाग्रति के डॉ. देवेंद्र पुराणिक, आर.सी. पाण्डेय, सीमा जैन, बालुसिंह भेरूलाल राठौड़, राजेंद्र चाष्टा व राष्ट्र भक्त उपस्थित थे।