अमृत भारत स्‍टेशन  योजना के तहत मंडल के 16 स्‍टेशनों पर यात्री सुविधा उन्‍नयन करने की योजना 

6:55 pm or February 6, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ फरवरी ;अभी तक;  यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से रेलवे द्वारा कई प्रकार की सेवाओं का आरंभ एवं वर्तमान सेवाओं का उन्‍नयन करने हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्‍य में रेलवे स्‍टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने हेतु अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत मंडल के 16 रेलवे स्‍टेशनों पर यात्री सुविधा से संबंधित साधनों की वृद्धि करने हेतु कंसल्‍टेंट की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए रेलवे द्वारा ईओआई (रूचि की अभिव्‍यक्ति)  जारी  किया जा चुका है।
                                    मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी चर्चगेट, पश्चिम रेलवे श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रतलाम मंडल के दाहोद, देवास, नागदा, अकोदिया, बेरछा, नीमच, खाचरोद, मक्‍सी, मेघनगर, सीहोर, शुजालपुर, लक्ष्‍मीबाई नगर, लिमखेड़ा, चंदेरिया, मंदसौर एवं चित्‍तौड़गढ़ सहित कुल 16 स्‍टेशनों पर यात्री सुविधा के साथ ही साथ अन्‍य सुविधाओं का विस्‍तार को किस प्रकार कार्यान्वित किया जाए, इसके लिए कंसल्‍टेंट का पैनल बनाने हेतु  ईओआई जारी किया जा चुका है। इस कार्य में स्‍टेशन का मास्‍टर प्‍लान, स्‍टेशन के सर्कूलेटिंग एरिया के आधुनिकीकरण  के लिए फेज प्‍लान, यात्री सुविधा कार्यों, स्‍टेशन के अग्रभाग(फसाड) के सुधार,  रूफ प्‍लाजा, आधुनिक प्रवेश द्वार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, प्रसाधन सुविधाएं, एक्‍जीक्‍यूटिव लाउंज, होर्डिंग, साईनेज, किओस्‍क, स्‍टेशन पहुँच मार्ग, लैंडस्‍केपिंग, अतिरिक्‍त प्रवेश द्वार, प्‍लेटफार्म कवरशेड, जल निकास प्रणाली, केवल ट्रे/डक्‍ट, वाई-फाई एक्‍सेस, स्‍वाचलित सीढि़यॉं,उत्‍थापक, दिव्‍यांगजन सुविधाएं, प्रदीपन व्‍यवस्‍थाएं, सीसीटीवी कैमरे इत्‍यादि कार्य उक्‍त स्‍टेशन की आवश्‍यकता के अनुसार किया जाना प्रस्‍तावित है।
इस कार्य हेतु ईओआई के तहत निविदाएं प्राप्‍त हो चुकी है तथा आगे की प्रकिया जारी है।