अरुण त्रिपाठी
रतलाम १४ जनवरी ;अभी तक; अयोध्या मे बनने वाले भव्य और विराट भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु श्री नित्य चिंता हरण गणपति जी मंदिर पेलेस रोड, रतलाम के द्धारा 21000/ इक्कीस हजार रुपए का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र के नाम का विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय सगठन मंत्री श्री नन्दा जी धन्दोयी, विभाग संगठन मंत्री श्री वासुदेव जी पंडया, हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष श्री राजेश कटारिया को मंदिर ट्रस्ट समिति की और से मंदिर ट्रस्ट समिति के जनक नागल, श्री नरेन्द्र व्यास, श्री नरेन्द्र सिंह कंगारोत्र, सचिन सिंह देवडा, श्रीमती रत्ना पाल, श्रीमती सुमन नागल, श्रीमति सारिका दवे, पं अमित रावल, मुकेश त्रिवेदी, राहुल शर्मा आदि द्धारा भेट किया गया।
इस अवसर पर विशेष रुप से श्री उमेश जी पाराशर,धर्म प्रसार समिति विभाग संयोजक मोहीत चौबे, श्री गोपाल जी शर्मा, सुनील सारस्वत, वैभव व्यास, कुलदीप माहेश्वरी, कपिल व्यास, कुलदीप त्रिवेदी, राजेश सुरोलिया, निलेश जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे l
Post your comments