दीपक शर्मा
पन्ना ७ फरवरी ;अभी तक; कन्या हाईस्कूल गुनौर मे प्राचार्य का पद काफी दिनो से रिक्त था जिस पर अरविंद द्विवेदी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभारी प्राचार्य के रूप मे पदस्थ किया गया है। ज्ञात हो कि शासकीय कन्या हाई स्कूल मे काफी दिनो से प्रचार्य न होने के कारण शैक्षणिक व्यवस्था कमजोर हो गई थी। जिससे परीक्षा परिणाम भी प्रभावित हो रहा था।
इसी को दृष्टीगत रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एस बी मिश्रा ने अरविन्द कुमार द्विवेदी को कन्या हाई स्कूल गुनौर मे प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ किया है। क्योकि श्री द्विवेदी मेहनती एवं कार्य के प्रति लगन एवं निष्ठा के साथ काम करते है। उन्हे यह जिम्मेवारी इसी लिए दी गई है। कि वह बेहरत शैक्षणिक कार्य कराकर छात्र छात्राओ को परीक्षा मे अच्छे परिणाम दिला सकें। श्री द्विवेदी इसके पूर्व हायर सेकेन्ड्रीय स्कूल लोहरगांव मे पदस्थ रहें है। उनके द्वारा बेहतर शैक्षिणक कार्य कराने को लेकर तथा परीक्षा परिणाम मे सुधार एवं उत्क्रष्ट कार्य करने के चलते सम्मानित भी किया गया था। इनके द्वारा स्थानीय लोगो के साथ मिलकर जनहित के कार्य कराने मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा अभीभावको को नियमित विद्यालय भेजने के लिए भी प्रेरित अभीयान चलाकर शिक्षा का नवाचार किया गया था।