

गौरतलब है कि उक्त केरोसिन शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर बी पी एल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को 28 से 30 रुपए प्रति लीटर के भाव से प्रदाय किया जाता है परंतु गोरख धंधे में लिप्त ऐसे लोग खुले बाजार में इसे 45 से 50 रुपए प्रति लीटर के भाव में कालाबाजारी कर बेचते हैं। उक्त संबंध में और जानकारी निकालने पर यह व्यक्ति इंदौर के मांगलिया से करीब 12 हजार लीटर केरोसिन विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर प्रदाय करने हेतु लेकर निकला था जो सारंगपुर, गुलावता, एवं संडावता की शासकीय दुकानों पर बांटते हुए शेष केरोसिन की कालाबाजारी करने के लिए प्रयासरत था जिसे पुलिस दल द्वारा पकड़ा गया। इसके अलावा वाहन मालिक सहित उक्त केरोसीन को प्रदाय करने हेतु अधिकृत व्यक्ति की जानकारी भी खंगाली जा रही है वही संबंधित दुकानदार एवं उसे बेचने वाले के बारे में भी पतारसी जारी है।
Post your comments