आनंद ताम्रकार
बालाघाट ३० जुलाई ;अभी तक;
लांजी तहसील के ग्राम दिघोरी के निवासी संतोष मड़ामे एवं मोहन सुलाखे द्वारा अवैध रूप से रासायनिक खाद का भंडारण एवं विक्रय करने पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर इन दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध लांजी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


इस कार्यवाही में उप संचालक कृषि द्वारा किसानों को जानकारी दी गई कि किसान भाई दुकानों से मानक खाद ही खरीदे जिसके पक्का बिल अवश्य लेवे और अधिक दर में यदि कोई विक्रता खाद बेचता है तो कृषि विभाग में शिकायत कर सकते है। निजी खाद विक्रेताओं से भी अनूरोध है कि मानक खाद, अनुमति प्राप्त खाद का ही वितरण, निर्धारित दर पर ही किसानों को बिक्री करे। गड़बडी की शिकायत मिलने या देखे जाने पर आगे भी विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही की जावेगी।