महावीर अग्रवाल
मदंसौर २५ सितम्बर ;अभी तक; प्रथम अपर सत्र न्यायधीश महोदय श्री एन.एस. बघेल सा0 मंदसौर के द्वारा आरोपीगण 01. विशाल पिता स्व. बालकिशन बसेर उम्र 35 साल 02. रक्षा पति विशाल बसेर उम्र 30 साल निवासीगण गांधीचैराहा बालागंज मंदसौर द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।
मीडिया सेल प्रभारी नितेश कृष्णन ने बताया कि मामला इस प्रकार है कि दिनांक 10.09.2019 को कुशाभाउ ठाकरे आडिटोरियम के सामने आम रोड मंदसौर पर रेत की खनिज मात्रा 03 घन मीटर का अवैध परिवहन ट्रेक्टर क्र. एमपी 14 एडी 0317 में आरोपी विशाल द्वारा करते हुए पाया गया। जिस पर से पुलिस थाना वायडीनगर के द्वारा अपराध क्र. 357/2020 धारा 379, 414 भादवि एवं धारा 4, 21 खान एवं खनिज विकास का विनियम अधि0 तथा म0प्र0 खनिज नियम 2006 के नियम 18 के अंतर्गत दर्ज किया गया। आरोपीगण विशाल एवं रक्षा के द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम जमानत आवेदन लगाया गया था जिसकी सुनवाई आज नियत थी।
आरोपीगण 01. विशाल पिता स्व. बालकिशन बसेर उम्र 35 साल 02. रक्षा पति विशाल बसेर उम्र 30 साल निवासीगण गांधीचैराहा बालागंज मंदसौर के द्वारा माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायधीश महोदय श्री एन.एस. बघेल सा0 मंदसौर के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका प्रस्तुत की गई जिस पर से अपर लोक अभियोजक मोहनसिंह पंवार द्वारा जमानत का घोर विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण 01. विशाल पिता स्व. बालकिशन बसेर उम्र 35 साल 02. रक्षा पति विशाल बसेर उम्र 30 साल निवासीगण गांधीचैराहा बालागंज मंदसौर की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त की गई।
Post your comments