होशंगाबाद २२ सितम्बर ;अभी तक; जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे अवैध मदिरा के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत होशंगाबाद वृत्त ब में विगत दिवास ग्राम सांगाखेड़ा खुर्द में आरोपी कमलेश केवट पिता लखन लाल केवट उम्र 36 वर्ष थाना बाबई के कब्जे से 315 पाव देसी सादा शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 ( क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी ने शराब रहवासी मकान के एक कमरे में छुपा कर रखी गई थी। जप्त मदिरा की कीमत लगभग 22 हजार 50 है । विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आज आरोपी को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट होशंगाबाद के सम्मुख प्रस्तुत कर 14 दिन के जुडिशल रिमांड पर जेल दाखिल करवाया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है । कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुरेश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक विजय सिंह राजपूत आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे शामिल रहे। अधिकारियों का कहना है कि अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।
Post your comments