अवैध शराब विक्रय करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

7:00 pm or July 6, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना ६ जुलाई ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध भण्डारण, निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

                          इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अवैध शऱाब के संबंध में जानकारी पता करने एवं रेड कार्यवाही हेतु कस्बा एवं देहात क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वालों के अलग-अलग 07 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमे 07 आरोरियों के कब्जे से कुल अवैध शराब मात्रा करीब 54 लीटर कीमती करीब 25 हजार रूपये की जप्त की गई एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सलेहा में आबकारी अधिनियम के प्रथक-प्रथक अप.क्र. 180/23, 181/23, 182/23, 183/23, 184/23, 185/23, 186/23 पंजीबद्ध किये जाकर विवेचना मे लिये गये। जो आरोपी गिरफ्तार किये गये है उनमें उमाशंकर चौरसिया पिता रामसजीवन चौरसिया उम्र 50 निवासी पटना तमोली थाना सलेहा, राधेश्याम पिता जगपाल सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी भगेपुरा थाना सलेहा, इत्तैयां आदिवासी पिता प्रेमलाल आदिवासी उम्र 50 वर्ष निवासी कल्दा, रामखिलावन लोधी पिता किशोरी लाल उम्र 52 वर्ष निवासी बन्धूर थाना सलेहा, दीपक चौधरी पिता श्रीपाल चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी हरीरा थाना सलेहा, जयपाल सिंह परमार पिता राजेन्द्र सिंह परमार उम्र 34 साल निवासी पलहरी थाना सलेहा, नीरज चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी उम्र 33 साल निवासी सगरा थाना सलेहा।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *