दीपक शर्मा
पन्ना २५ जनवरी ;अभी तक; अश्लील वीडियो बनाकर धोखाधडी करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त अपराधी मेवादी गिरोह के सदस्य रहे है। जिनके द्वारा लोगो को अशील वीडियो भेजकर ब्लैक मेल किया जाता था। जिनको पकडने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। उ
क्त आरोपियों के द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों मे जालसाजी कर अपराध किए गए है, आरोपियों के द्वारा 01 माह मे फरियादी के द्वारा जिन खातों मे पैसा डलवाए गए है, उक्त 06 खातों मे करीब 90 लाख रूपए जमा हुए है मामले मे पुलिस की विवेचना जारी है फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त पन्ना जिले के अलावा अन्य प्रान्तों में कायम हुये मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है। जप्त सामग्री-आरोपियों के कब्जे से 01 ए.टी.एम. कार्ड, 02 मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद एवं आरोपियों द्वारा संचालित मुस्तफा इंटरप्राइजेज (किसोस्क शाखा) से मिले 01 लैपटॉप मय चार्जर के, 01 रजिस्टर, 03 अन्य मोबाईल, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस, एवं 03 सिम कार्ड जप्त किये गये हैं। 02 आरोपी गिरफ्तार, 03 आरोपी फरार। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक व्ही.के. अहिरवार, सउनि विक्रम सिंह (थाना कोतवाली पन्ना), शिवराम नायक, पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं गठित पुलिस टीम से प्र.आर. आईमात सेन, सतेन्द्र बागरी एवं मनीष कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।
Post your comments