अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्‍सप्रेस का चिरगांव स्‍टेशन पर प्रायोगिक ठहराव 

7:48 pm or May 23, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ मई ;अभी तक;  यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 19165/19166 अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्‍सप्रेस का चिरगांव स्‍टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा है।
                              गाड़ी संख्‍या 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्‍सप्रेस 24 मई, 2023 से अहमदाबाद से चलने वाली चिरगांव स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान (18.27/18.29) बजे एवं गाड़ी संख्‍या 19166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्‍सप्रेस, 24 मई, 2023 से दरभंगा से चलने वाली  चिरगांव स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान(03.42/03.44) बजे  होगा।