महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ नवंबर ;अभी तक; अ. भा. श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद शाखा मंदसौर ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में निर्धन बस्ती में बच्चों को उपहार भेंट किये।
महिला परिषद् ने निर्धन बस्ती में जाकर बच्चों को नमस्कार महामंत्र का जाप करवाकर उनके अच्छे भविष्य की कामना की तथा उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान महिला परिषद् ने लगभग 52 बच्चों को उपहार के रूप में मिठाई व नमकीन के पेकेट, कपड़े व बेग वितरित किये।
इस अवसर पर महिला परिषद अध्यक्ष सुनीता खाबिया, सचिव आभा दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सरोज चपरोत, थे
Post your comments