सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ११ सितम्बर ;अभी तक; बुदनी तहसील के बकतरा सेक्टर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केद्र जनवासा में गत दिवस पोषण माह का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र में पोषण आहार पदार्थों की प्रदर्षनी लगाई गई। इसमें हरी सब्जियां, दालें, फल, दूध, गुड़, चना, मूंगफली, घी, मुनगा, मीठी नीम, नीबू, हरी मिर्च आदि सामग्री को शामिल किया गया।
आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकुमारी शर्मा ने इस दौरान मौजूद गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किषोरी बालिकाओं को पोषण आहार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इन चीजों में अपने दैनिक आहार में शामिल करें, इससे शरीर को पर्याप्त पोषण मिलेगा और शरीर में कमजोरी नहीं आएगी। इससे कई प्रकार के रोग उन्हें नहीं होंगे। कार्यक्रम में सहायिका रमाकांति शर्मा, आशा कार्यकर्ता रानू शर्मा, सीमा गिर, रूबी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
Post your comments