आंगन में शव जलाने के मामले में गिरफ्तार चार अरोपियों को जमानत का लाभ मिला

6:12 pm or March 15, 2023

मयंक शर्मा

खंडवा १५ मार्च ;अभी तक;  जिले के जनजातीय  ब्लाक . खालवा के कोठा गांव में हत्या के बाद उपद्रव करते हुए आंगन में शव जलाने के मामले में चार अरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 24 फरवरी को गिरफ्तार इन सभी आरोपियों को बुधवार  को जमानत का लाभ मिल गया है।

यह जानकारी खालवा थाना प्रभारी गणपत कनेल ने की है। उन्होंने बताया, अब इनके अन्य साथियों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। उपद्रव करने, आरोपियों के घर के आंगन में शव का अंतिम संस्कार करने के मामले में आरोपी उप सरपंच सीमांत उर्फ पम्मी पिता गजानंद गहलोत (28), गोलू उर्फ नरेंद्र सिंह पिता नत्थू राजपूत (35), राजेंद्र उर्फ राजा पिता बाबूलाल (50), देवेंद्र उर्फ चंगे पिता द्वारका योगी (50) सभी निवासी कोठा को गिरफ्तार कर कार्यवाई की गई थी। इनके अलावा सभी डेढ़ सौ में आरोपी मनीष पालवी, रामजी चैहान, मनीराम सुतार सहित 17 फरार व्यक्तियों की पहचान कर ली गई थी, इनकी गिरफ्तारी शेष है। इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 186, 435, 436, 427, 120बी के तहत प्रकरण दर्ज है।

गौरतलब है कि कोठा गांव में आदिवासी युवक फूलचंद पालवी की हत्या के बाद यहां के हालात बिगड़े थे।, जो अब तक सामान्य नहीं हो सके हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार यहां नजर बनाए हुए हैं। इसके पहले खालवा थाना पुलिस ने फूलचंद पिता केंडे की हत्या के आरोप में आइपीसी की धारा 341, 302, 34 व एसएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसडीओपी रविन्द्र वास्कले का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही दोनों मामलों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

0टन्होने कहा-
कोठा गांव में माहौल शांत है। दोनों प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं।
– विवेक सिंह, एसपी, खंडवा