’खंडव १९ अक्टूबर ;अभी तक; ’ मध्य प्रदेश के उपचुनाव में आज कमलनाथ का दौरा खंडवा जिले के मांधाता क्षेत्र में हुआ जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर तंज कसा। कमलनाथ ने कहा कि आज हमारे मंच के आइटम नंबर वन है राज नारायण सिंह आइटम नंबर 2 है अजय सिंह आइटम नंबर तीन है क्या यह किसी का अपमान है।उन्होने कहा कि मप्र सरकार जनबल नही धनबल पर चल रही है।इसे उखाड फेकें।
पुनासा की चुनावी सभा में श्री नाथ ने स्पष्ट कहा कि आईटम शब्द अपमान नहीं है इसलिये वे बयान न वापस लेंगे, न ही माफी मांगेंगे । उल्लेखनीसह है कि
कैबिनेट मंत्री एवं दलित महिला नेत्री इमरती देवी के संदर्भ में कमलनाथ के बयान को अपत्ति जनक दर्शाते हुये भाजपा खेमे मेें विरोध के स्वर उंचे है।
श्री नाथ ने पुनासा की सभा में अपने शब्द कोे जस्टिफाई करते हुए कहा कि आइटम शब्द अपमानजनक नहीं है। लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची तक े आइटम नंबर लिखा जाता है। उन्होने कहा इमरती देवी के लिए आइटम शब्द का उपयोग किस तरह से किया, और यह सम्मानजनक है या अपमानजनक इसका वीडियो सभी ेदेख लीजिये।
Post your comments