मयंक शर्मा
खंडव १६ जून ;अभी तक; जिले के पुनासा ब्लाक के ग्राम बांगरदा मे आग की चपेट में आये एक
मकान कि डहने से उसकी चपेट में आये एक 27 वषी्रय व्यक्ति राहुल पिता
मंगल की मोत हो गयी जबकि मलबे मे दबे अन्य चार को ग्रामीण को बचा लिया
गया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मूंदी थाना प्रभाी ब्रज भूषण हिरवे ने बताया कि यहां से मंूंदी
थानाक्षेत्र के ग्राम बांगरदा मे बस स्टैंड पर शुभम जैन की किराना दुकान
है। प्रथम तल पर उनका निवास है। तल आधार पर स्थित किराना दुकान में बीती
बुधवार- गुरुवार दरम्यिान रात करीब दो बजे आग लग गई। परिवार के लोगों ने
आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीण इकट्ठा होने तक दुकान व
मकान में आग फैलत चली गई।
आगजनी के कारण मकान का एक मंजिल ढह गया। इसकी चपेट में आने से बचाव
कार्य मे लगे राहुल की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग घायल हो गए है।ै।
मूंदी नगर परिषद की दमकल ने सुबह सुबह आग प काबू पाया। आग से काफी
नुकसान की आंशका ैहै। तड़के चार बजे दूसरी बार दमकल पानी लेकर पहुंची तो
इस बीच प्रथम तल का बना मकान अचानक ढह गया। इसकी चपेट में आने से राहुल
की मौत हो गई जबकि चार ग्रामीण मलबे दब गए थे।
राहुल की मौत और आग की घटना से ग्राम मे शोक है। घटना की सूचना मिलने पर
मूंदी थाना प्रभारी और नगर परिषद मूंदी की टीम मौके पर पहुंची। उन्होने
मलबे और खस्ताहाल भवन के हिस्से को हटाने का कार्य किया।