महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ अक्टूबर ;अभी तक; विगत दिनों आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के 63वें जन्मदिवस पर आयोजित धर्मसभा में श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्री संघ मंदसौर की विनती पर कोटडिया परिवार की उपस्थिति में घोषणा की गई है कि दिनांक 19 नवम्बर को कोटडिया परिवार की बिटिया सुश्री मनीषा कोटडिया की जैन भागवती दीक्षा मंदसौर में होगी।
यह जैन भागवती दीक्षा साधु मर्यादा के रखे जाने वाले सभी आगारों के साथ आचार्य श्री विजयराजजी की पावन निश्रा में सम्पन्न करायी जायेगी। इस दीक्षा आयोजन में कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करते हुए दीक्षा महोत्सव सादगीपूर्ण रूप से आयोजित होगा।
Post your comments