राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर; 5 सितंबर ;अभी तक; जिला केंद्रीय जेल और बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के बाद जगदलपुर शहर के सभी मोहल्लों में कोरोना के मरीज तेजी के साथ निकलने लगे हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शहर में आज कोरोना के कुल 64 नए मरीज मिले हैं । इनमें से सभी शहर के निवासी हैं ।
आज 40वें दिन बस्तर जिले में कोरोना के कुल 708 मरीज हो चुके हैं, जिनमें से कई स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।लेकिन इसके बावजूद शहर में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं । कोरोना महामारी का प्रकोप अब जिला शहर के अधिकांश मोहल्लों में पहुंच चुका है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए आम जनता से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। लेकिन इस अपील के बावजूद आम जनता के बीच इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है। फलस्वरूप कोरोना का संक्रमण तेजी से बस्तर में फैल रहा है।
Post your comments