महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ मार्च ;अभी तक; परियोजना अधिकारी संघ व पर्यवेक्षक संघ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन ने मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मंदसौर को सूचना दी कि लम्बे समय से लंबित मांगों के निराकरण केा लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 15 मार्च से अनिश्चितकालीन सामूहिक रूप से अवकाश पर रहते हुए अपने कार्य से विरत रहेंगे। इसकी सूचना जिल कलेक्टर महोदय को भी प्रेषित की गई।

उक्त संगठनों ने संयुक्त रूप से कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका विगत 30 वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत है। मांगों को लेकर कई बार लिखित में ज्ञापन दिये गये तथा कई बार धरना प्रदर्शन भी किये गये लेकिन शासन द्वारा लगातार उपेक्षा किये जाने, मांगों का समाधानकारक हल न किये जाने, गंभीरता पूर्वक विचार कर कोई समाधान न किये जाने से बहुत ज्यादा असंतोष है। जिसको लेकर यह अनिश्चितकालीन अवकाश का कदम उठाया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी संघ व पर्यवेक्षक संघ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन के पदाधिकारियों ने सभी से आज से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहने की अपील की है।
परियोजना अधिकारी संघ व पर्यवेक्षक संघ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन के पदाधिकारियों ने सभी से आज से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहने की अपील की है।