आज से परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका रहेंगे अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर

10:28 pm or March 14, 2023

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १४ मार्च ;अभी तक;  परियोजना अधिकारी संघ व पर्यवेक्षक संघ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन ने मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मंदसौर को सूचना दी कि लम्बे समय से लंबित मांगों के निराकरण केा लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 15 मार्च से अनिश्चितकालीन सामूहिक रूप से अवकाश पर रहते हुए अपने कार्य से विरत रहेंगे। इसकी सूचना जिल कलेक्टर महोदय को भी प्रेषित की गई।
                                इस अवसर पर उपस्थित परियोजना अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे, पर्यवेक्षक संघ जिलाध्यक्ष रेखा चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत, जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष मंजूबाला चौहान, विजय सीडीपीओ, संतोश शर्मा, रमेश आर्य, बी.आर. मुजावदिया, शिवकन्या खमोरा, मोनिका सोनी, अर्चना, हेमलता उपाध्याय, रेखा परिहार, रचना राठौर, तुलसी चौहान, सुमित्रा व्यास, कल्पना चावड़ा आदि ने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में 2 मार्च 2023 को अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन व मांग पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से संगठन द्वारा शासन की सभी सेवाओं को प्रभावित करने के लिये अब सामूहिक रूप से अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है।
                              उक्त संगठनों ने संयुक्त रूप से कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका विगत 30 वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत है। मांगों को लेकर कई बार लिखित में ज्ञापन दिये गये तथा कई बार धरना प्रदर्शन भी किये गये लेकिन शासन द्वारा लगातार उपेक्षा किये जाने, मांगों का समाधानकारक हल न किये जाने, गंभीरता पूर्वक विचार कर कोई समाधान न किये जाने से बहुत ज्यादा असंतोष है। जिसको लेकर यह अनिश्चितकालीन अवकाश का कदम उठाया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी संघ व पर्यवेक्षक संघ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन के पदाधिकारियों ने सभी से आज से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहने की अपील की है।