आज होगा नार्थ जोन-साउथ जोन तथा हेड क्वार्टर-वेस्ट जोन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

6:47 pm or March 18, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 18 मार्च अभीतक । भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के द्वारा मंदसौर के नूतन क्रिकेट स्टेडियम में जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 16 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मैचों में नॉर्थ जोन एवं साउथ जोन ने जीत दर्ज कर दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज प्रातः 9 बजे नॉर्थ  जोन एवं साउथ जोन के बीच पहला सेमीफाइनल एवं दोप. 2 हेड क्वार्टर एवं वेस्ट जोन के बीच  दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

आंचलिक खेलकूद प्रोत्साहन समिति द्वारा निर्देशित क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता आयोजन समिति सचिव मोहम्मद परवेज ने बताया कि 18 मार्च को पहला मैच ईस्ट जोन एवं नार्थ जोन के बीच खेला गया। जिसमें ईस्ट जोन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये। जिसमें आयुष पाण्डे ने 52 बॉल पर 85 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें उन्होनंे 8 चौके एवं 5 छक्के जड़े। करनलाल ने 29 रन (नाबाद) व अनुजकुमार सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। अर्जुन रापरिया ने 3 विकेट व प्रिंस चौधरी ने 1 विकेट लिया। जवाब में नॉर्थ जोन 19.3 ओवर के नुकसान पर 170 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। अर्जुन रापरिया ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 66 रन (नाबाद) बनाये जिसमें 7 चौके व 3 छक्के शामिल थे। प्रिंस मेहरा ने 22 रन व ऋषि धवन ने 19 रन बनाये।
दूसरा मैच साउथ जोन व नार्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए साउथ जोन ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाये। जिसमें संजय श्रीनिवास ने 56 रन, मोहम्मद सुहेल ने 55 रन का योगदान दिया। हेमंत ताये और अभिनव चौधरी ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और 18 ओवर में 89 रन पर ही आल आउट हो गई। इस टीम के हेमंत ताये ने 27 व सोमराज पाल ने 21 रन बनाये। बॉलर सुनील रितिक ने 3 विकेट तथा दानिश शरीफ और मोहम्मद सोहेल ने 2-2 विकेट लिये। साउथ जोन ने 71 रन से जीत दर्ज की।
दोनों मैच के अंपायर अरविन्द कुमार उज्जैन, विजेन्द्र परिहार भोपाल, मोहम्मद इरफान भोपाल, स्कोरर नवीन खोखर मंदसौर रहे।