महावीर अग्रवाल
मंदसौर 18 नवंबर ;अभी तक; कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश 2023 के संबंध में सभी जिला अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन स्थित कलेक्टर चेंबर में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2023 से संबंधित जो भी कार्य विभाग को कार्य करने हैं, वह नोडल अधिकारी के अधीन किये जाए। नोडल अधिकारी को समस्त कार्यों के संबंध में जानकारी होना चाहिए। ऐसी परिसम्पत्तिया जो विभाग के किसी काम नहीं आ रही है। उन सभी परिसंपत्तियों को शासकीय कार्यालय या अन्य निजी संस्थानों को किराए से दिया जाएगा और उससे जो अतिरिक्त आय प्राप्त होगी वह शासन को पहुंचाई जाएगी। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए आगामी 3 वर्षों के लिए सरकार के द्वारा योजना बनाई गई है। इसी योजना के अनुसार कार्य करना है। ऐसे कार्य जो आगामी 30 दिनों में प्रारंभ करने हैं उनके अंतर्गत सड़कें, नगरीय विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, यात्रा एवं पर्यटन, जल, सिंचाई, ऊर्जा, परिवहन, विज्ञान एवं तकनीकी, सुशासन, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार आदि विषयों पर कार्य प्रारंभ करना है। इसलिए इन कार्यों से संबंधित विभाग अपना अपना कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
Post your comments