सौरभ तिवारी
होशंगाबाद १५ नवंबर ;अभी तक; आदिवासी जननायक बिरषा मुंडा की जयांती पर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ बिरसा मुंडा के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि होशंगाबाद जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, होशंगाबाद एसडीएम सुश्री भारती मेरावी आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष अरूण प्रधान, अखिल भारतीय विकास परिषद जगदीश नर्रे, न.पा.उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, एसपीएम अजाक्स सचिव एस पी मेहरा, अभिषेक उईके, धनराज कुशराम, दिनेश धुर्वे, रेवाराम आहके प्रथम उईके, अधिवक्ता विक्रम परते आदि प्रमुखरूप से उपस्थित थे।
Post your comments