आशुतोष पुरोहित
खरगोन 27 जनवरी ;अभी तक; जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की है। शुक्रवार को जिले के आबकारी वृत खरगोन स व भीकनगांव के आबकारी दल ने अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध वृत खरगोन स एवं भीकनगांव के ग्राम बीटनेरा, शकरगांव, चोंडी, गोगावां तथा बागदरा में कार्यवाही की है।
कार्यवाही वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के 08 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में 140 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई है। कार्यवाही में आबाकारी दल ने विभिन्न स्थानों से लगभग 3000 किलोग्राम महुआ लहान का सेम्पल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया है। प्रकरणों में जप्त मदिरा एवं सामग्री बाजार मूल्य लगभग 170000 रुपये है।
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जयसिंह ठाकुर व आबकारी वृत स के श्री टीआर गंधारे तथा भीकनगांव के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।