आशुतोष पुरोहित
खरगोन 27 सितंबर ;अभी तक; जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को खरगोन के विभिन्न गांवों में कार्यवाही करते हुए 1 लाख रूपए की सामग्री जब्त की गई।
सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि सोमवार को सहायक जिला आबकारी आरएस राय के मार्गदर्शन में खरगोन के ग्राम महुमांडली, बन्हूर एवं पिपरखेड़ में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गइ। इस दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के तहत 4 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से 105 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की। साथ ही एक मोटरसाइकिल होंडा लिवो पर रखकर एक रबर ट्यूब में 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भर कर ले जा रहे, रायसिंग पिता हीरालाल को गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की कर जमानत पर रिहा किया। साथ ही लगभग 600 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की किमत 1 लाख रूपए है। कार्यवाही में आबकारी विभाग के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
Post your comments