दीपक शर्मा
पन्ना २४ फरवरी ;अभी तक; आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले दो अरोपियों को गिरप्तार किया है जिसमे शोभा सिंह पिता जगदीश सिंह निवासी गहरा जिसके कब्जे से 40 पाव देशी शराब पकडी गई इसी प्रकार गोपाल सिह निवासी गहरा से 38 पाव अवैध शराब पकडी है।
दोनो अरोपियो के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के निर्देशन मे उप निरीक्षक मुकेश पान्डेय श्री मति हनी क्रष्ण गौड तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिती मे की गई।