दीपक कांकर
रायसेन, 03 मार्च ;अभी तक; आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जनजागरूकता के लिए रायसेन में बाईक रैली निकाली गई। जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार सरैया, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर इस बाईक रैली को रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार सरैया ने कहा कि इस बाईक रैली का आयोजन आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने के लिए किया गया है। यह रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सागर तिराहे से पाटनदेव जाकर, फिर वहां से वापिस होते हुए जिला चिकित्सालय रायसेन तक निकाली गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेष खत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलम मिश्रा, तहसीलदार श्री अजय प्रताप सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Post your comments