महावीर अग्रवाल
मंदसौर 27 अक्टूबर ;अभी तक; विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत आचार संहिता लगने के पश्चात आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं एफएसटी दल लगातार कार्यवाही कर रहा है। इस कार्यवाही के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा 10 लाख 99 हजार 522 रुपये की मदिरा जप्त की है। इस जब्ती के अंतर्गत 104 बल्क लीटर देसी मदिरा, 1041 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 17390 किलो ग्राम वाहन, 32 बल्क लीटर विदेशी मदिरा सहित 39 बल्क लीटर बीयर जब्त की। अभी तक जिले में 188 स्थानों पर रेड डाली गई तथा 32 प्रकरण बनाए गए। जिसमें 44 व्यक्ति को आरोपी बनाया गया। एक वाहन जप्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 12000 है।
जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 450 वाहनों पर कार्यवाही करके 1 लाख 39 हजार 950 रुपये की राशि वसूल की गई। 39 वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर लगाने के प्रकरण बनाए गए। 39 वाहनों पर कार्यवाही कर 22 हजार 500 रुपये की राशि वसूल की गई। किसके साथ ही 411 अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 1 लाख 17 हजार 450 रुपये की राशि वसूल की
Post your comments