छिन्दवाड़ा से महेश चांडक
छिन्दवाड़ा 30 जुलाई ;अभी तक; कुंडीपूरा टीआई राकेश भारती ने बताया कि शहर के बालाजी नगर निवासी पाठक परिवार द्वारा आर्थिक तंगी के चलते आज सुबह 4 बजे करीब केरोसिन डालकर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया जिसमें मौके पर पति की मौत हो गई थी वही पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बेटे और बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज जारी,बेटे की हालात स्थिर बताई जा रही है
जानकारी में कुंडीपुरा टीआई राकेश भारती ने बताया कि हादसे में विनोद पाठक (उम्र 72),पत्नी कंचन पाठक (उम्र 60) की मौत हो गई है वही बेटा प्रतीक पाठक (उम्र 28) एवं बेटी अर्पणा पाठक (उम्र24) गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है
जिला हॉस्पिटल सिविल सर्जन शिखर सुराना ने बताया कि हादसे में दोनों भाई बहन का जिला अस्पताल में इलाज जारी है वही दंपती की मौत हो चुकी है