महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ सितम्बर ;अभी तक; आर्य समाज मन्दसौर का साप्ताहिक सत्संग एवं दैनिक यज्ञ जो नियमित चल रहा था लेकिन पिछले दिनों आर्य समाज के पुरोहित श्री रमेशचन्द्र राव विशेष कारणों से अस्वस्थ हो गये जिसकी वजह से सारी गतिविधियां पिछले 20 दिन से स्थगित थी जो आज 27 सितम्बर, रविवार से प्रातः 8 बजे दैनिक यज्ञ से पुनः प्रारंभ होगी।
जिसमें श्री सुरेश पेन्टर पंथ बरखेड़ा निवासी के आचार्यत्व में यज्ञ कार्य व सत्संग सम्पन्न होगा। जिसमें मधुर गायक व लेखक व वेद मंत्रों के सस्वर वेद पाठी श्री रमेशचन्द्र राव के स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी आर्यजन मंगल कामना भी करेंगे। श्री राव साहब को कोरोना काल में भी नियमित यज्ञ करने के प्रभाव से कोरोना से मुक्ति मिली लेकिन उनके हार्ट की समस्या की वजह से अस्पताल में उपचारार्थ है तथा विशेष जांच हेतु न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सैफी गितांजली हास्पिटल उदयपुर में भेजा गया है। उनके समस्त स्वास्थ्य संबंधी दायित्व डॉ. डी.के. शर्मा व उनके साथियों द्वारा निभाया जा रहा है और उनके स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हुए राव सा. स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करके अपनी सुमधुर गीत व वेद मंत्रों के साथ पुनः आर्य समाज में सेवा के लिये तत्पर होवे। श्री सीतेश बसेर उनके उपचार के लिये मनोयोग से प्रयत्नशील है। श्री मनुदेव आर्य व श्री बंशीलाल गुर्जर ने उनके उपचारार्थ सहयोग राशि देने हेतु आश्वस्त किया है। आर्य समाज मंदसौर भी उनके उपचार में पूर्ण प्रयत्नशील है। आर्य समाज के मंत्री श्री राजेश पालीवाल इस हेतु लगे हुए है व पूर्ण सहयोग कर रहे है। आर्य समाज के प्रधान श्री मधुसुदन आर्य ने सभी सहयोगियों व प्रेमियों का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं। डॉ. सोमदेव शास्त्री मुम्बई द्वारा उनके स्वास्थ्य के लिये शुभकामनाएं दी और आर्य समाज पिपलिया के पुरोहित श्री सत्येन्द्र आर्य व श्री रमेशचन्द्र राव दोनों ही उदयपुर हेतु गये है।
Post your comments