मयंक भार्गव
बैतूल ११ नवंबर ;अभी तक; कोरोना महामारी के इस दौर में सभी स्कूल बंद है। इस समय में केवल राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा रेडियो आधारित स्कूल का संचालन किया जा रहा है। आदिवासी अंचल में बच्चों को महोल्ला क्लास में रेडियों की समस्या बनी हुई थी जिसे देखते हुए स्व. आशीष वागद्रे की स्मृति में आशीष वागद्रे फाउंडेशन आठनेर द्वारा विकास खण्ड की शालाओ को रेडियो दिए गए। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को जन शिक्षा केंद्र सातनेर की 30 शालाओ को रेडियों भेंट किए गए। जिसमें स्कूली बच्चों को डीजीलेप रेडियो कार्यक्रम शिक्षण पद्धति में पढ़ाया जाएगया एवं बच्चो की पढ़ाई सतत जारी रहेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में गोवर्धन राणे, नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आठनेर, कृष्णा गायकी समाज सेवी, प्राचार्य यूसी हुरमाड़े, एसपी तिलनथे प्रधान पाठक, संतोष पाटनकर मण्डल संयोजक विकास खंड शिक्षा कार्यालय, चंद्रभान बारस्कर, जनशिक्षक सुनील महाले, जितेंद्र वागद्रे, जेआर कुरैशी, संजय राणे, जीएस पांसे, शिक्षक बी आर देशमुख बाकुड़ शाला से तथा जनशिक्षा केन्द्र सातनेर के शिक्षक उपस्थित थे।
Post your comments