मयंक शर्मा
खंडवा २६ अगस्त ;अभी तक; नर्मदा घाटी जिले के इंदिरा सागर बांध के गेट मंगलवार शाम चार बजे से खोले गये है। बांध के छह गेट खोले गए हैं। इससे 750 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है, वहीं आठ टरबाइन से 1840 क्यूमैक्स पानी का डिस्चार्ज हो रहा है।
परियोजना के बाढ विश्ंत्रध्स अधिकारी पीएस पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार दोपहर बांध का जलस्तर 261 मीटर था। बांध की कुल जलभराव क्षमता 262.13 मीटर है,।
उधर जिले के ही शनिवार से खोले गश्े ं ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट को घाटाकर मंगलवार कोेे एक कर दिया गया। जलस्तर 193.88 मीटर है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 196.60 मीटर है। बांध का एक गेट खुला हुआ है।
——–
Post your comments