मयंक शर्मा
,खण्डवा ६ अप्रैल ;अभी तक; चाकू और बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े ग्राम रुस्तमपुर में अज्ञात
चार बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाया और 15 लाख के गहने
एवं 35 हज़ार नगद ले उडे। फरियादी सुरेश कुमार गुप्ता शिक्षक है। उन्होने
बताया कि के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मीना गुप्ता और दो
मजदूरों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट की। जानकारी मिलते ही बोरगांव
पुलिस वौकी की टीम एवं पंधाना पुलिस मौके पर पहुंची।
ृ घटना मंगलवार दिन दहाडे अपरान्ह 3 बजे की है। इंदौर इच्छापुर हादवे
के जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्राम रूस्तमपुर यहां से 20 किलोमीटर दूर
के इस ग्राम में हाइवे ग्राम के बीचों बीच से गुजरता है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी है। गौरतलब हो कि इस तरह की दिनदहाड़े
डकैती की घटना से खंडवा जिला अछूता था।
जिला पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह ने कहा कि जल्द ही बदमाशों को धर दबोचा
जाएगा।पंधाना थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी के अनुसार 4 अज्ञात
नकाबपोश बदमाश घर में एकाण्क धुस आये। फरियाद सुरेश कुमार गुप्ता ने
पुलिस को बताया कि चाकू और बंदूक की नोंक पर घर में घुसते ही उन्होने
महिला और पुरूष को धमकाते हुये बंधक बनाकर े लूटपाट शुरू कर दी और जेवरात
नगदी लूट ले गये। खबर मिलते ही पंधाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंधाना
पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि नाकेंबंदी कर पुलिस
आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी चेकिंग पॉइंट पर पुलिस मुस्तैदी से
तैनात हो गई है। उन्होने बताया कि फरियादी ने 15 लाख के जेवरात व 35 हजार
रूपये नगद लूट लिये जाने की रिपोर्ट पंधाना पुलिस को दर्ज कराई है।बमाश
नकाब में थे इसलिये पहचान मुश्किल भरी है। अब हुंलिया के आधार पर
सरगर्मी से पडताल की जा रही हे।
।
Post your comments