इंदौर के ठेकेदार की हत्या, 3 गिरफ्तार

9:53 pm or February 25, 2023
मयंक शर्मा
खंडवा २५ फरवरी ;अभी तक;  इंदौर के हिम्मत नगर पालदा में रहने वाले ठेकेदार सुभाष सारदे ;44 yr की हत्या में मूंदी पुलिस ने तीन आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सुभाष के पास रखे रुपए लूटने के लिए साजिश रची थी। सुभाष को आरोपियों ने जुआ खिलाने का लालच देकर बाइक से मूंदी थाना क्षेत्र के केनूद गांव के जंगल लेकर आए। रास्ते में उन्होंने गन्ने के रस में नींद की गोलियां उसे खिला दी। फिर जब सुभाष सो गया तो उसे जंगल में ले जाकर नारियल काटने वाले चाकू से गोदकर मार डाला और डेढ़ लाख रुपए लूटकर भाग गए।

शनिवार को कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह ने मामले में खुलासा किया। बताया किए निर्माणाधीन मकानों में पीओपी का काम करने वाले ठेकेदार सुभाष सारदे का 13 जनवरी को इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके अपहरण हो गया था। वह अपनी कार से अपने साथ काम करने वाले मजदूर शिवा को रुपए देने आया था। उसकी कार भी तीन इमली ब्रिज के नीचे मिली थी। सुभाष सारदे की हत्या में जांच कर रही मूंदी पुलिस को उसके मोबाइल नंबर की कॉल डीटेल से 3 संदिग्ध नंबर मिले थे। जिससे उसकी घटना के पहले व बाद में लगातार बात हुई थी।

                          पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह ने बताया कि इन नंबरों में एक हिम्मत नगर पालदा में फल का ठेला लगाने वाले दीपक लौवंशी का था। जब उसकी तलाश की तो वह घटना के वक्त से फरार मिला। पुलिस ने इंदौर जाकर भंवरकुआ पुलिस की मदद से आरोपी दीपक को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि सुभाष जुआ खेलने का आदी रहा है। जब भी वह जुआं खेलता है तो काफी रुपया पास रखता है।आरोपी दीपक लौवंशी की निशानदेही पर सूरज और अनिकेत उर्फ छोटू नामक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दीपक व सुभाष एक.दूसरे के दोस्त है। तीनों आरोपी मूसाखेड़ी में ठेकेदार सुभाष की कार को ब्रिज के नीचे खड़ा करवाकर बाइक से उसे मूंदी के जंगल में ले गए थे। चूंकि वह मजदूरों को पैसा बांटने आया था। तो उसके पास डेढ़ लाख रुपये थे। इसकी जानकारी होने पर आरोपियों ने उसे रास्ते में नींद की गोली गन्ने के रस में दे दी। फिर जंगल में ले जाकर उसकी हत्या की और उसके पास रखे रुपये लूटकर भाग निकले थे।