महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ नवंबर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से राजेन्द्र नगर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 09313/09314 एवं 09321/09322 इंदौर राजेन्द्र नगर इंदौर पूजा स्पेशल ट्रेन राजेन्द्र नगर के स्थान पर पटना तक ही जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि इंदौर से राजेन्द्र नगर के मध्य चलने वाल गाड़ी संख्या 09313/09314 एवं 09321/09322 इंदौर राजेन्द्र नगर इंदौर पूजा स्पेशल ट्रेन राजेन्द्र नगर के स्थान कुछ टेक्निकल कारणों से पटना तक ही जाएगी।
गाड़ी संख्या 09313 इंदौर राजेन्द्र पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 02.11.2020 से, गाड़ी संख्या 09314 राजेन्द्र नगर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 04.11.2020 से, गाड़ी संख्या 09321 इंदौर राजेन्द्र पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 07.11.2020 से , गाड़ी संख्या 09322 राजेन्द्र नगर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 09.11.2020 से अपने आरंभिक स्टेशन से चलने वाली गाडि़यॉं राजेन्द्र नगर के स्थान पर पटना तक ही जाएगी और पटना से ही चलेगी।
Post your comments