पन्ना संवाददाता
पन्ना १३ जून ;अभी तक; विगत कई दिनों से देश के एक हिस्सों में संप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है। जिसको लेकर शहर काजी मोलाना मुईजुदद्ीन नदवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से अपील कर बताया कि हजरत हजरत मोहम्मद सन्नलल्लाहू अलेही वसल्लम की शान में गुस्ताखी नकाबिले बर्दाश्त है, क्योकि हजरत मोहम्मद साहब ने इंसानियत का पैगाम सिखाया, अच्छे और बुरे को गले से लगाया, कुरआन शरीफके तीसवें पारा में उद्वेश्य है हिन्दू और मुस्लिम दोनो के लिए ये लोगों जो तुम पूजा कर रहे हो वह मै नही करूंगा और जो मै इबादत कर रहा हॅू वह तुम नही करोगें। तुम्हारा धर्म तुम्हे मुबारक मेरा धर्म मुझे मुबारक तुम मंदिर से आयो और हम मस्जिद से आये दोनो मिलकर इंसानियत को कायम करें, इससे बढकर न कोई पूजा है और न कोई इबादत है।
यही नही आपने पडोसी के साथ अच्छा सलूक करने का उपदेश दिया, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। आपका उद्वेश्य है कि जिस तरह मुसलमान के साथ गलत बर्ताव करना या गलत सोचना या उसके साथ बेईमानी करना हराम है इसी तरह हर धर्म को मानने वाले के साथ गलत करना हराम है। यही नही आपने इंसानियत को जीने का तरीका सिखाया, आपके शान में भ्रामक जानकारी डालना या बोलना सारी दुनिया के इंसानियत के लिए शर्मनाक है। हर धर्म के मानने वालों के लिए आपके शान का सम्मान करना पूजा है किसी मंदिर की पूजा व मस्जिद की इबादत से कम नही है। पूरी दुनिया भारत खासतौर से शहर पन्ना के तमाम नागरिको ने आपके शान का सम्मान किया और भ्रामक संदेशो की निंदा की और एक होने की मिशाल दी। शासन प्रशासन ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर सराहनीय कदम उठाया। यदि कोई भी भ्रामक जानकारी देता है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दे। साथ ही शासन प्रशासन से अनुरोध करता हॅू कि ऐसे लोगो के साथ जो किसी भी धर्म का अपमान करें उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। शांति व्यवस्था बनाये रखने में मै जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित सभी धर्मो के मानने वालों का धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू।